राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार कि शिकायत की सूचना पर वन विभाग सिवाना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकारी को दबोचा

 *राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार कि शिकायत की सूचना पर वन विभाग सिवाना ने त्वरित  कार्यवाही करते हुए शिकारी को दबोचा


******

राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की शिकायत की सूचना पर वन विभाग सिवाना ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक शिकारी को दबोचा। एक घायल सहित दो मृत मोर किये जप्त । वन विभाग ने 36 घंटे के भीतर ही मोर के शिकारी खेमाराम पुत्र गणेशा राम भील निवासी मिठौड़ा को गिरफ्तार कर लिया। तथा शिकारी के कब्जे से एक घायल मोर सहित दो मृत मोरों के शव बरामद किए हैं।

वन विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकारी से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान शिकारी ने मोरों का शिकार करना कबूल किया। शिकारी जहरीले गेहूं के दाने डालकर मोरों का शिकार करता था। गिरफ्तार आरोपी आदतन शिकारी है। तथा आसपास के थानों में उसके विरुद्ध वन्य जीवों के तीन चार मामले भी दर्ज हैं। वन विभाग की टीम ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम करवा कर ,अंतिम संस्कार किया गया। तथा घायल मोर का पशु चिकित्सालय बालोतरा से इलाज करवाया जा रहा है, जिसके स्वास्थ्य में सुधार है। क्षेत्रीय वन अधिकारी उमराव से चंपावत ने बताया कि गत 5 दिसंबर की शाम 7:00 बजे ग्राम पंचायत धारणा सरहद में राजस्व गांव देवपुरा के किसान श्रवण कुमार पुत्र नवाराम माली ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की सूचना वन विभाग बालोतरा को दी गई। जिस पर सिवाना वन विभाग से क्षेत्रीय वन अधिकारी उमराव सिंह चंपावत, अशोक कुमार ,वनरक्षक  पीरा राम , हेतु सिंह  तुलछाराम ,पुनाराम अचलाराम मय टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे मौके पर दो मृत मोर व जहरीले गेहूं के दाने पाए गए ।टीम ने घटना की वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर संदिग्ध आरोपी शिकारी की खोजबीन शुरू की । टीम ने सूचना व साक्ष्य जुटाए और लगातार शिकारी की खोजबीन करते हुए मिठौड़ा सरहद में उड़ेल नगर मार्ग पर एक ढाणी में दबिश दी। जहां झोंपड़े पर से आरोपी को दस्तीयाब  किया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया । जिसे गिरफ्तार किया गया । वन विभाग की टीम ने मृत मोरों का पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया। तथा एक घायल मोर का इलाज करवाया। जिससे उसके स्वास्थ्य में सुधार है।

रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया :::  राजस्थान 


शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई