वंदे मातरम् के 150 वर्ष* एक भव्य संगीतमय उत्सव -
*वंदे मातरम् के 150 वर्ष*
एक भव्य संगीतमय उत्सव -
- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर!
राजा पार्क स्थित होटल ब्लीस में रॉयल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक अद्भुत संगीत महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस भव्य आयोजन की मुख्य प्रेरणा, मार्गदर्शक एवं आयोजक
परम श्रद्धेय, सुप्रसिद्ध संगीत साधिका डॉ. माधुरी शर्मा जी
ने अपने प्रेरणादायी शब्दों में कहा संगीत मन को अवसाद और तनाव से मुक्त कर
व्यक्ति को नयी ऊर्जा, सकारात्मक सोच और
जीवन के प्रति उत्साह से भर देता है।
कार्यक्रम में शहर के चुनिंदा रॉयल सुपर स्टार सिंगर ने देशभक्ति से ओतप्रोत सुरों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष आकर्षण रहा
श्री दिनेश शर्मा जी द्वारा वंदे मातरम् की मनभावन मुख-वाद्य (माउथ ऑर्गन) प्रस्तुति
कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति
प्रसिद्ध संगीतकार श्री कुंदन लाल शर्मा जी
प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती कुसुम शर्मा जी
दूरदर्शन के प्रबन्ध निदेशक श्री अपलव सक्सेना जी
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एवं राजकीय सम्मान से विभूषित
श्री जिनेश कुमार जैन जी
ने उभरते कलाकारों को सम्मान चिह्न प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया तथा डॉ. माधुरी शर्मा जी की इस राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पूरे कार्यक्रम की भव्य सजावट, अनुशासित व्यवस्था और सुंदर मंच संचालन ने दर्शकों का मन जीत लिया।
रॉयल म्यूजिकल ग्रुप की टीम का समर्पण एवं कठोर परिश्रम सराहनीय रहा।
वंदे मातरम् ,जय हिंद!


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें