दूदू के पूर्व विधायक बाबू लाल बछेर व अखिल भारतीय बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा एक पत्र महामहीम राज्यपाल महोदय,को

        दूदू के पूर्व विधायक बाबू लाल बछेर व अखिल भारतीय बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा एक पत्र महामहीम राज्यपाल महोदय,को



सिविल लाईन्स, जयपुर (राज.)


जिसमे  राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद आदि जिलो में संत शिरोमणी कबीर दास आश्रम निर्माण हेतु प्रत्येक जिले में 5 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटन करने का प्रस्ताव रखा ,भारत देश अनादिकाल से संतो की वाणी मानव मूल्यों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती आयी है। वर्तमान युग में दिन-प्रतिदिन जीवन मूल्यों में कमी आती रही है। ऐसे समय में विश्व वंदनीय संत सम्राट कबीर साहेब की वाणी, साखी, बीजक, दोहे, साहित्य आदि के माध्यम से कर्मशील, समरसता, प्रेम आदि ज्ञान के साथ समाज में व्याप्त अंधविश्वास, जाति-पाति पर प्रहार किया है जिससे समाज को मानवता का मार्ग दिखाई दिया।


21वीं शताब्दी में विश्व आर्थिक राजनैतिक, औद्योगिक आदि क्षेत्रों में काफी उन्नतशील बन चुका है लेकिन मानसिक रूप से मानव 'मानव' नहीं रहा है। ऐसे समय में संत शिरोमणी कबीर साहेब की वाणी (आश्रम) हमें प्रेरणा देते रहेगें, जिससे युवा पीढ़ी को ज्ञान, भाईचारे व देश भक्ति की प्रेरणा मिलेगी।


अतः आज भी हमें उनकी वाणी जीवनदायिनी प्रेरणा देती है, इसी उद्देश्य को हमेशा जिन्दा रखने के लिए प्रत्येक जिले में 5-5 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटित करें जिससे "आश्रमों" के माध्यम से मानवीय मूल्यों की शिक्षा हमेशा मिलती रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार