वन विभाग की टीम पर हमला: अवैध खनन रोकने पर भड़के ग्रामीण

 वन विभाग की टीम पर हमला: अवैध खनन रोकने पर भड़के ग्रामीण



कोटपूतली बहरोड़ जिले प्रागपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुचारा वन क्षेत्र के बडीया वाली ढाणी में वन विभाग की टीम पर अवैध खनन रोकने पर हमला करने की सूचना मिली है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जे.सी.बी. मशीन और दो ट्रैक्टरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन खननकर्ताओं ने टीम पर हमला कर दिया। वनकर्मी शेरसिंह बाकोलिया ने बताया कि प्रागपुरा थाना इलाके के ग्राम पंचायत बुचारा में बढियाली की ढाणी स्थित फोरेस्ट विभाग की भूमि पर मंगलवार सुबह करीब 08:30 बजे अवैध खनन कर पत्थर निकाले जा रहे थे। उनकी टीम में रेंजर सतपाल ढिलाण, वनपाल शेरसिंह बाकोलिया, वन रक्षक दिनेश गुर्जर, कैलाश यादव, यादराम, अशोक गुर्जर और मीर सिंह सहायक वनपाल शामिल थे। जब वन विभाग की टीम ने अवैध खनन को रोकने की कोशिश की, तो खननकर्ताओं ने टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने वन विभाग की टीम के साथ धक्का-मुक्की की और गाली-गलौज की। हमलावरों ने वनरक्षक दिनेश गुर्जर का मोबाइल छीनने की कोशिश की और वर्दी फाड़ने की कोशिश की। वहीं कुछेक महिलाओं ने भी वनकर्मियों पर दबाव बनाते हुए उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी। इस घटना से वनकर्मियों में आक्रोश है और उन्होंने हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में प्रागपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का फैसला किया है और उन्होंने कहा कि खनन माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई