भूपेन्द्र श्रीवास्तव बिलासपुर को मिला हिंदी रत्न सम्मान

 भूपेन्द्र श्रीवास्तव बिलासपुर को मिला हिंदी रत्न सम्मान


 


        जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रहे मनीषियों को सम्मानित कर रही है और इसका मुख्य उद्देश्य हिंदी प्रचार प्रसार व राष्ट्रभाषा अभियान को गतिशील बनाए रखना है। इसी तारतम्य में सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी के सहयोग से भूपेन्द्र श्रीवास्तव बिलासपुर छत्तीसगढ़ को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किया गया।

         प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि भूपेन्द्र श्रीवास्तव साहित्य की धारा से जुड़े हैं और हिंदी प्रचार प्रसार में सलंग्न है। इनकी रचनाएं जनसंदेश का काम कर रही है। भूपेन्द्र श्रीवास्तव विभिन्न संस्थाओं से जुड़े हैं और सामाजिक सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्य में निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे है।

         भूपेन्द्र श्रीवास्तव को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान किए जाने पर मदन कुमार श्रीवास्तव, डॉ शिवशरण श्रीवास्तव ' अमल' , बलराम द्विवेदी, राकेश खरे व संतोष शर्मा ने बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार