कौशल विकास शिविर में निखर रही हैं प्रतिभाएं

 कौशल विकास शिविर में निखर रही हैं प्रतिभाएं 


      श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम  गुहाला मे राजस्थान  राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे चल रहे कौशल विकास शिविर मे प्रशिक्षण चरम उत्साह पर है जिसमे प्रतिभाएं निखर रही है। प्रतिभाएं  अलग अलग क्षेत्रों  अपना भविष्य उज्जवल करने का प्रयास कर रहे हैं । कोई अपना कम्प्यूटर ,कोई सिलाई ,कोई ब्यूटीशियन ,कोई पेंटिंग, कोई नृत्य, कोई संगीत,तो कोई अंग्रेजी मे अपना केरियर बनाना चा रहे हैं। शिविर का चौहान दिवस है। अंग्रेजी स्पोकन के प्रशिक्षक आशु सिंह अंग्रेजी शिक्षण शैरशायरी अंदाज में पढा रहे है।बच्चे अपना परिचय व प्रश्नो के जबाव अंग्रेजी मे बहुत सहजता से दे रहे हैं । खुशी ब्यूटीपार्लर गुहाला की संचालिका मीना सैनी जोकि कुशल ब्यूटीशियन है,ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण  दे रही है।सिलाई प्रशिक्षण उर्मिला सैनी ,मीना सैनी  कुशल  प्रशिक्षण देकर सिलाई कार्य सिखा रही हैं। सिलाई कौशल में नेमी चन्द जांगिड व किशोर कुमार सैनी अपनी अपनी दक्षता का प्रयोग कर रहे हैं।  कैलाश चन्द पालीवाल ब्यूटीशियन व मेहंदी का हुनर सीखा मे अपना टैलेंट  दिखा रहे है। रामगोपाल सैनी कार्यालय कार्य  के साथ साथ पेंटिंग प्रशिक्षण कार्य करवा रहे है आपके सहयोगी पायल चेजारा बेखुबी अपना कार्य कर रहे हैं। नृत्य व डांस मे हिमांशु सैनी ,अनिशा सैनी व राजेंद्र गुजर प्रतिभाओं को उभारने कडी मेहनत कर हुनर सीखा रहे हैं। कम्प्यूटर प्रशिक्षण राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बसन्ती लाल सैनी सुसज्जित कम्प्यूटर प्रयोगशाला मे सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक  संचालन  कर शिविर को आकर्षित बनाने मे कडी मेहनत कर रहे है।

        शिविराधिपति  हजारी लाल सैनी व शिविर संचालक बसन्ती लाल  सैनी की देखरेख मे प्रशिक्षणार्थी पूरी ऊर्जा के साथ  भाग  ले रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*