पाचन क्रिया को दुरस्त करता है मीठा नीम।

 पाचन क्रिया को दुरस्त करता है मीठा नीम।



प्रकृति अनेक औषधीय गुणों वाले पौधे पाए जाते है जहां हर एक पौधा किसी न किसी औषधि में उपयोग किया जाता है । इनमें मीठा नीम भी एक औषधीय जड़ी बूटी है जिसे कड़ी पता के नाम से जाना जाता है यह चार से पांच मीटर ऊंचा सुगन्धित फूलों व पतियों वाला वृक्ष है।

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेंद्र कांटिया ने बताया कि मीठा नीम या कड़ी पत्ता के अनेक फायदों के साथ साथ यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह पाचक एंजाइम्स को उत्तेजित कर पाचन शक्ति को बढ़ाता हैं। जिससे पाचन क्रिया दुरस्त होती है इसमें मधुमेह, रक्तचाप, अनिंद्र जैसी समस्याओं को दूर करने के भी गुण पाए जाते हैं । यह एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। हृदय के लिए लाभदायक रहता है इसके अलावा यह वजन घटाने में तथा त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी उपयोगी होता है। डॉ कांटिया ने बताया कि मीठा नीम जिसका वैज्ञानिक नाम मुराया कोएनिगी है जो रूटेसी कुल का सदस्य है इसमें मधुमेह को नियंत्रित करने के गुण पाए जाते हैं इसकी पत्तियों में विटामिन ए पाया जाता है जो आंखों के लिए फायदेमंद है इसके अलावा यह  दाद, खाज, खुजली, मुंहासे आदि त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करने में भी लाभदायक है । यह भूख को नियंत्रित कर मेटाबॉलिज्म को बढाता है जिससे वजन घटता है । डॉ कांटिया के अनुसार भारतीय पकवानों में कड़ी पत्ता का विशेष महत्व है इसके बारे में हर भारतीय गृहणी भली भांति जानती है। यह एक ऐसी जड़ी बूटी है जो मोतियाबिंद उपचार, बालों को झड़ने से रोकने में, पित विकार, कफ तथा सिर दर्द आदि रोगों में फायदेमंद है इसके अलावा बदहजमी, दस्त, उल्टी, पेट दर्द, पेट के कीड़ों को मारने आदि पेट से संबंधित रोगों में भी लाभदायक है 

 इसके पत्तों को चबाने से मुंह की बदबू दूर होती है। इसमें लगभग सभी प्रकार के खनिज तत्व पाए जाते है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*