नारेहड़ा मे प्रतिभाओं का सम्मान समारोह

 नारेहड़ा मे प्रतिभाओं का सम्मान समारोह




कोटपूतली।के ग्राम नारेहड़ा के विवेकानंद उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में बोर्ड कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 10 में विवेक यादव पुत्र बिलेश कुमार यादव 96.67%, 12 विज्ञान वर्ग में जिया बनो पुत्री हनीफ खान ने 88.60%, और कला वर्ग में सचिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए उन्हें विद्यालय की ओर से माला, साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बोर्ड कक्षाओं का 100% परीक्षा परिणाम रहने पर सभी आगंतुकों ने बधाई दी।कार्यक्रम में ओमेंद्र सैनी शाखा प्रबंधक मरुधरा ग्रामीण बैंक, बनवारी लाल सेहरा शाखा प्रबंधक SBI नारेहड़ा, परम पूज्य संत श्री 108 श्री घनश्याम दास महाराज, समाजसेवी  मांगू सिंह, एन एस कांवत,ओम सिंह लंबरदार,बजरंग पूर्व सरपंच, व्यापार महासंघ अध्यक्ष  मैथिलीशरण बंसल, एडवोकेट अशोक सुरेलिया, संजय सिंह निदेशक SNVP नारेहडा, संजय मीणा, ग्राम पंचायत नारेहड़ा सरपंच प्रतिनिधि अशोक, खड़ब पंचायत सरपंच मालाराम, विद्यालय का समस्त स्टॉफ एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या  सुमन मीणा ने कार्यक्रम में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय के निदेशक रतनलाल जी सैनी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों को स्मृति चिन्ह और दुप्पटा भेंटकर सभी का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*