शहर के राजकुमार सैनी बने प्रधानाचार्य, संभाला पदभार
शहर के राजकुमार सैनी बने प्रधानाचार्य, संभाला पदभार
कोटपूतली।स्कूल शिक्षा में उप प्राचार्य से प्रधानाचार्य पद पर चयन होने पर कोटपूतली शहर के नागजी की गौर निवासी राजकुमार सैनी ने आज पदोन्नति उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास मेंउपप्राचार्य से प्रधानाचार्य पद पर यथावत कार्य ग्रहण किया इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता अतुल आर्य,रजनीकांत शर्मा, मनोज, ओम प्रकाश, बाबूराम मीणा(PTI), सोनू पार्षद,सुनील सैनी, विजय सैनी (ब्लॉक अध्यक्ष) सियाराम शिक्षक संघ कोटपुतली, सुभाष चंद्र सैनी व्याख्याता, गुरुदयाल यादव, रामनिवास यादव और प्रधानाचार्य राजेश यादव एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।राजकुमार सैनी इससे पूर्व सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भूगोल व्याख्याता के रूप में 8 वर्ष तक अपनी उत्कृष्ट सेवा में शत प्रतिशत परिणाम दे चुके हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें