कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने डी ऐ देने की करी घोषणा*

 *कुलपति डॉ अजीत कुमार 

कर्नाटक ने डी ऐ देने की करी घोषणा*


 

उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। पेन्सिनर्स की समस्यों के समाधान एवं महंगाई भत्ते के लिए धरने के कार्यक्रम का सफल आयोजन। 28 मार्च को एमपीयूएटी के प्रांगण में प्रातः 11 बजे पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से धरने का आयोजन किया गया ।पेन्सिनर्स की पूर्व में चली आ रही समस्याओं के निराकरण एवं हाल ही में सरकार द्वारा घोषित दो डी ए के आदेश जारी करवाने के लिए इस धरना प्रदर्शन में करीब 200 पेन्सिनर्स ने भाग लिया।इस सभा को डाॅ सुरेन्द्र भटनागर, पूर्व कुलपती डाॅ उमाशंकर शर्मा, डाॅ सुभाष भार्गव, डाॅ जी एस आमेटा,डाॅ इन्द्रजीत माथुर,डाॅ पी सी कंठालिया, डाॅ जगदीश चौधरी,श्री आर के राजपूत एवं रामेश्वर शर्मा इत्यादि ने संबोधित किया।सभी ने कुलपति डाॅ अजीत कुमार कर्नाटक से आग्रह किया की शीघ्र ही वित्त नियंत्रक महोदय के साथ सकारात्मक वार्ता कर सभी समस्याओं का निराकरण करें एवं राज्य सरकार द्वारा जारी डी ए के आदेशों को विश्वविद्यालय स्तर पर भी शीघ्र जारी करवायें। इसके बाद कुलपति के बुलाने पर पेन्सिनर्स वेलफेयर सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अध्यक्ष डाॅ सुरेन्द्र भटनागर, डाॅ उमाशंकर शर्मा,डाॅ इन्द्रजीत माथुर, डाॅ जगदीश चौधरी एवं श्री आर के राजपूत शामिल थे,ने कुलपति महोदय से वार्ता की और अपनी सभी समस्याओं को विस्तार से बताकर शीघ्र ही दौनो डी ए के आदेश जारी करवाने का निवेदन किया।बाद में कुलपती ने प्रस्थान करते समय सभी के समक्ष यह कहा कि सरकार की स्वीकृति पर आदेश जारी कर दिये जायेंगे किन्तु यदि सरकार से जवाब नहीं भी आता है तब भी 30 मार्च को आदेश जारी करवा देंगे।

इसके बाद सभी ने मिलकर कुलपती महोदय को धन्यवाद देकर धरने की समाप्ति की घोषणा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई