माहेश्वरी महिलाओं ने मनाया फागोत्सव

 माहेश्वरी महिलाओं ने मनाया फागोत्सव


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। माहेश्वरी भवन सेवा संस्थान (शहर पंचायत) द्वारा पंचायत भवन में फागोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जानकीलाल मूंदड़ा, सचिव गोपाल कृष्ण गदिया, मोहन लाल देवपुरा ,शंकर लाल भदादा, दिनेश अजमेरा, सुरेश लड्ढा ,राजेश राठी भूपेंद्र कचोरिया कमलेश गदिया एवं महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण अजमेरा, वर्षा लावटी, नीता देवपुरा, संगीता बाहेती, चंदा पलोड, अंजना अजमेरा, अल्का अजमेरा, शालिनी जागेटिया एवं कई संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। महिला संगठन की अध्यक्षा किरण अजमेरा ने बताया कि इस अवसर पर कई प्रकार के संास्कृतिक कार्यक्रम,भजन एवं सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। पंचायत सचिव गोपाल कृष्ण गदिया ने सभी का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया,व परितोषिक वितरण किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार