लोकगीतों , होली गीतों व राजस्थानी गीतों की धूम

 लोकगीतों , होली गीतों व राजस्थानी गीतों की धूम



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। 

वरिष्ठ नागरिक मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड का शनिवारीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट मे आज शाम ऐम पी माथुर की अध्यक्षता व गट्टानी फाउंडेशन के केयर टेकर नीरज गट्टानी के मुख्य आतिथ्य मे सूरजमल पोलवाल ने संचालित किया । क्लब के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की कार्यक्रम मे लोकगीतों, होली गीतों व राजस्थानी गीतों की 24 मनमोहक प्रस्तुतियां हुई । साथ ही मार्च माह मे जन्में आठ उपस्थित सदस्यों व दो नये सदस्यों का सम्मान कर उनके सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की गई ।

बैंक उज्जीवन स्माल फाईनेंस बैक के ललित सिंघल ने सीनियर सिटिज़न के लिये बैंकिग सुविधाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने का आहवान किया ।

अंत मे दिवंगत सदस्य राधेश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनिट का मौन रखा गया व राष्ट्रगान से कार्यक्रम के समापन पश्चात सभी ने अल्पाहार लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई