मीठा राम जी मंदिर में फाग उत्सव 3 अप्रैल को
मीठा राम जी मंदिर में फाग उत्सव 3 अप्रैल को
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंह द्वारा श्री मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हाट्टा, उदयपुर
में फागोत्सव 3 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा। मीठा राम जी मंदिर की महंत हर्षिता दास ने बताया कि कार्यक्रम का समय सवेरे 10.15 सुबह से 3 बजे तक रहेगा। जिसमें
भजन कीर्तन-भगवती लाल साहू एंड पार्टी तथा अनिता चौबीसा एंड पार्टी प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि
फागोत्सव ठाकुर जी को - 11.15 सुबह से और महाप्रसाद का समय 2.15 दोपहर से से रहेगा इसी कार्यक्रम में संतो का सम्मान,विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।मुख्य अतिथि - पंडित निर्मल जी वकील साहब होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें