बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे ने प्रोजेक्ट मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस -- हेअल्थी माइंडस पोस्टर विमोचन किया
बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे ने प्रोजेक्ट मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस -- हेअल्थी माइंडस पोस्टर विमोचन किया
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। ।हेल्थ फेस्टिवल 2024 में स्त्रीत्व फाउंडेशन द्वारा मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस का शिविर लगाया गया । बॉलीवुड सेलिब्रिटी मुग्धा गोडसे ने संस्था के प्रोजेक्ट मेन्टल हेल्थ अवेयरनेस -- हेअल्थी माइंडस का पोस्टर विमोचन किया , साथ ही संस्था के इस कैंपेन की सरहाना भी की और कहा आजकल स्ट्रेस भरी लाइफ में और आजकल की जीवनशैली में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी समान महत्व है। मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल नहीं की जाए तो यह जीवन के अन्य क्षेत्रों पर भी बुरा प्रभाव डाल सकता है। हमें अपने भावनाओं, विचारों, और अनुभवों को स्वीकार करना और साझा करना महत्वपूर्ण है। सही समर्थन और संबंधों का मदद मिलना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल। यह भी ध्यान देने लायक है कि हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर खुले मन से बातचीत करना और उचित सहारा लेना चाहिए।
संस्था के डायरेक्टर समी शेख औऱ पूजा स्याल शेख ने बताया की आजकल के दौर में शारीरिक स्वास्थ के साथ मानसिक स्वास्थ के प्रति भी जागरूकता बहुत जरुरी है इसलिए संस्था ने ये कैंपेन की पहल की है , चीफ सेक्रेटरी वैशाली चौधरी ने बताया की आयोजन के दौरान काफी लोगो को इमोशनल हेल्थ , मेन्टल हेल्थ , डिप्रेशन कैसे दूर करे ऐसे कही टिप्स दिए गए , संस्था की तरफ से फ्री काउंसलिंग सेशंस के कुपोंस भी दिए गए , आयोजन में नाथद्वारा के विधायक विश्वेंद्र सिंह मेवाड़ ने भी कैंपेन की सराहना की। स्त्रीत्व टीम से अरविन्द पाठक औऱ वीना पाठक भी मौजूद रहे ,संस्था बीते 3 सालो से इस मिशन पर कार्य कर रही है और सभी से अनुरोध करती है की इस मिशन को सपोर्ट करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें