नाट्योत्सव 2023 क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के शास्त्री सभागार में पेट पूजा परम पूजा नाटक का मंचन
नाट्योत्सव 2023
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के शास्त्री सभागार में पेट पूजा परम पूजा नाटक का मंचन
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के तत्वावधान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर में तीन दिवसीय अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव कार्यक्रमों की कड़ी में आज कुल आठ टीमों द्वारा नाटक मंचन किया गया, जिसमें दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाड़ा मण्डल द्वारा “सर्पनीति”, पूर्व तट रेलवे, भूबनेश्वर द्वारा “नागमंडल”, उत्तर रेलवे, दिल्ली मण्डल द्वारा “पागलखाना”, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल द्वारा “बायन”, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, मालीगांव मण्डल द्वारा “ढोल का मोल”, रेलवे बोर्ड द्वारा “कौन हो भाई” दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली कारखाना द्वारा “हनुमायण” एवं पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर द्वारा “पेट पूजा परम पूजा” नाटक का आयोजन किया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें