अपने आला अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवम आमजन के सहयोग से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता – मनीषा मीना
कमल शर्मा, दौसा
अपने आला अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवम आमजन के सहयोग से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता – मनीषा मीना
दौसा । आज बुधवार को प्रात 11:15 पर उप पुलिस अधीक्षक मनीषा मीना ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने चेंबर में पदभार गृहण किया। जिला मुख्यालय पर बतौर उप अधीक्षक पहली पोस्टिंग है, ज्वाइनिंग के दौरान वे जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा से भी मिली इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उन्हें शुभकामनाएं दी। मनीषा मीना जमवारामगढ़ उपखण्ड की रायसर पंचायत के कुशलपुरा गांव की बेटी हैं। मनीषा मीना की ज्वाइनिंग के दौरान उनके परिवारजनों में पिता मातादीन मीना, चाचा भागचंद मीना, भाई विजय मीना भी मौजूद रहे । उप पुलिस अधीक्षक मनीषा मीना के पति दिलीप मीना ने भी उप पुलिस अधीक्षक लाखेरी (बूंदी) में ज्वाइनिंग की है।
मनीषा मीना ने बताया की अपने आला अधिकारियों के दिशा निर्देश में क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की पूरी कोशिश करूंगी, क्राइम को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी, महिला सशक्तिकरण और महिलाओ के प्रति जो क्राइम बढ़ रहे हैं उन्हें रोकना प्राथमिकता पर रहेगा। नशे की रोकथाम पर भी पूरा जोर दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें