ई-रिक्शा सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम जी यात्रा के यात्रियों के लिए तीसरा विशाल भंडारा आज दिनांक 13 मार्च 20 24 से शुरूजनतंत्र की आवाज समाचार पत्र के संपादक गोपाल गुप्ता को ई-रिक्शा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारा माला में दुपट्टा पहना कर सम्मानित पर स्वागत किया गया

 जयपुर मुरलीपुरा सीकर रोड स्थित ई-रिक्शा सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम जी यात्रा के यात्रियों के लिए तीसरा विशाल भंडारा आज दिनांक 13 मार्च 20 24 से शुरू कर दिया गया है यह भंडारा खाटू श्याम जा रहे हैं पैदल यात्रियों के लिए हर साल लगाया जाता है भंडारा शुरू श्याम भगवान खाटू श्याम जी की मूर्ति का भोग लगाकर किया गया तथा इस अवसर पर जनतंत्र की आवाज समाचार पत्र के संपादक गोपाल गुप्ता को ई-रिक्शा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारा माला में दुपट्टा पहना









कर सम्मानित पर स्वागत किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग