टाई की बिजनेस समिट टाईकॉन-2024 16 को

 टाई की बिजनेस समिट टाईकॉन-2024 16 को


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वैश्विक नॉन-प्रॉफिट संस्था टाई ग्लोबल के उदयपुर चैप्टर टाई-उदयपुर द्वारा दक्षिण राजस्थान की सबसे बड़ी बिज़नेस समिट टाईकॉन-24 इस वर्ष 16 मार्च को चित्रकूटनगर स्थित थर्ड स्पेस में आयोजित की जायेगी। जिसमें दक्षिण राजस्थान के उभरते उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिये एक बेहतरीन मंच उपलब्ध होगा।

टाई उदयपुर के अध्यक्ष विनय राठी ने बताया कि इस समिट में एक और जहाँ स्टार्ट अप्स को देश के कुछ जाने मानें उद्यमियों से सीखने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर वे अपने स्टार्टअप्स को फंडिंग के लिये इन उद्यमियों और निवेशकों के सामनें पिच कर पायेंगे। समिट में भाग लेने वाले 15 से ज्यादा स्टार्टअप्स अपनी स्टाल लगा रहे हैं, जिसके माध्यम से वे अपने उद्यम की बेहतर जानकारी दे पायेंगे।

उन्होंने बताया कि समिट के दौरान विशेषज्ञों द्वारा चुने गये श्रेष्ठ स्टार्ट अप्स के लिये 1 लाख रुपयें तक के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इसके साथ ही टाई, उदयपुर को एक बिज़नेस फ्रेंडली डेस्टिनेशन के रूप में भी स्थापित करना चाहता है और इसीलिए इस साल के टाईकॉन की थीम“ इमर्जिंग ग्रोथ सेंटर्स-क्रिएटिंग वैल्यू बियोंड मैट्रोस” रखी गई है।

स्पीकर्स-उन्होंने बताया कि समिट में कुल 26 जाने माने उद्यम संस्थापक, निदेशक और उद्यमों से जुड़े जाने माने लोग इस समिट में स्पीकर के रूप मंे अपने विचार रखेंगे।

समिट मे ंदेश की जानी मानी कम्पनियों टायनोर के अभयनूर सिंह,कार देखो के अनुराग जैन,रेड क्लिफ़ लैब्स के धीरज जैन, हेल्थक्वॉड के डॉ.पिनाक श्रीखण्डे, टर्बाे स्टार्ट के शिवकुमार जनार्धनन, जयपुर वॉच कंपनी के गौरव मेहता,टाई इंडिया एंजल्स के महावीर प्रताप शर्मा, अदाणी के नितिन सेठी,एवरस्टोन के प्रशांत देसाई,बूस्ट मनी के प्रशांत पालीवाल, चलो के प्रियासिंह,गो अपटिव के राजशेखर पर्चा,नो ब्रोकर के सौरभ गर्ग, डॉट पे के शैलाज़ नाग,कोटक महिंद्रा बैंक के शेखर भंडारी, ऑटो कैपिटल के सुमित छाजेड़, टाईग्लोबल के किरण देशपांडे, शैल्बी हॉस्पिटल्स के डॉ.राकेश शाह,टाई ग्लोबल के मुरली बुक़ापटनम्,वेल्दी के आदित्य अग्रवाल, बी यंग के शिवम् सोनी, आईआईएम उदयपुर के प्रोफेसर अशोक बनर्जी,जनोहेल्थ के सिद्दार्थ गड़िया, मेटा के विकास पुरोहित,जीतो के सागर गोसालिया, मारवाड़ी कैटेलिस्ट के सुशील शर्मा भाग लेंगे। समिट के दौरान कई उपयोगी सेशंस रखे गये है ंजिनमंे विशेषज्ञों से लाभ उठाया जा सकेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग