सकल जैन समाज का बसंतोत्सव 2024 का रंगारंग आयोजन - 108 दीपों से की मां शारदे की महाआरती

 - सकल जैन समाज का बसंतोत्सव 2024 का रंगारंग आयोजन  

- 108 दीपों से की मां शारदे की महाआरती  


संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर, 9 फरवरी। सकल जैन समाज की प्रतिनिधित संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान, भारतीय जैन संघटना एवं जैन जागृति सेन्टर उदयपुर की ओर से नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में बसंतोत्सव 2024 का रंगारंग आयोजन का आगाज हुआ। कार्यक्रम संयोजिका सोनल सिंघवी एवं कल्पना वस्तावत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत थे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहां कि सामाजिक विकास में नारी शक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। आदर्श समाज की परिकल्पना तभी सम्भव है जब सामाजिक समस्याओं का समाधान परस्पर आपस में मिलकर एक-दूसरे के सहयोग से करें। कार्यक्रम में 15-15 महिलाओं के 15 समूह द्वारा पीले वस्त्रों में सजधज कर विभिन्नता में एकता का परिचय देते हुए राजस्थानी, मराठी, पंजाबी, बंगाली एवं दक्षिण भारतीय गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोर्डिनेटर नीतू गजावत एवं रिंकू चपलोत ने बताया कि महिलाओं के बीच आयोजित प्रतिस्पर्धा में राजस्थानी बसंत क्वीन में प्रथम सुमन डामर, रनरअप भारती जैन, मराठी बसंत क्वनी में प्रथम अल्का जैन, रनरअप मीनाक्षी जैन, पंजाबी क्वीन में प्रथम दीप्ती तलेसरा , रनरअप रचिता मोगरा, बंगाली क्वीन में प्रथम टीना तलेसरा, रनरअप सारिका जैन, साउथ इण्डियन क्वीन में प्रथम रोहिता बापना, रनरअप रूचिका पोरवाल रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला