राममय हुआ पट्टी नगर, सजी नगरी तो लोग बोले अयोध्या की तरह हुई पट्टी*

 *राममय हुआ पट्टी नगर, सजी नगरी तो लोग बोले अयोध्या की तरह हुई पट्टी*


सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी। भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में जहां खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है, वही पट्टी नगर पूरी तरीके से राममय और भक्तिमय दिखाई दिया। सोमवार को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी दिखाई दिया। जैसे ही प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई पट्टी नगर में लगातार आतिशबाजी होने शुरू हो गई वहीं डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग भक्ति भावना में भाव विभोर होते हुए दिखाई दिए। पट्टी नगर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरी तरीके से दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह-जगह झालर और जगमगाती लाइटों से दिवाली जैसा माहौल दिखाई दिया।  रामधुन पर बजते हुए गीत और जगह-जगह सजे हुए झालरों से लोग आनंदित दिखाई दिए।  वहीं दो दर्जन से अधिक मंदिरों पर सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया और कई जगह पर प्रसाद वितरित किया गया सभी लोग श्री राम का नारा लगाते हुए दिखाई दिए वहीं पुलिस प्रशासन किसी भी अराजकता से निपटने के लिए चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया।  पट्टी चौक पर एसआई विजय यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी तैनात रहे जगह-जगह बैरिकेडिंग करके भीड़ को नियंत्रित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई