दिव्य और भव्य हुई पट्टी कोतवाली, अयोध्या जैसी सजावट से बढ़ा आकर्षण*

 *दिव्य और भव्य हुई पट्टी कोतवाली, अयोध्या जैसी सजावट से बढ़ा आकर्षण*





सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी

अयोध्या में भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पट्टी कोतवाली की सजावट देखने लायक है।  भव्यता और दिव्यता का अद्भुत दृश्य यहां पर दिखाई दे रहा है रंगोली से सजी हुई पट्टी कोतवाली पेड़ों में लगे हुए हजारों गुब्बारे रामधुन पर बजता हुआ ध्वनि प्रसारक यंत्रो से पट्टी कोतवाली छोटी अयोध्या जैसी नजर आ रही है । वही सभी पुलिसकर्मी और पट्टी कोतवाली में आने वाले लोग भक्तिभाव विभोर होकर यहां के दृश्य का अवलोकन कर रहे हैं ।

    पट्टी नगर में स्थित पट्टी कोतवाली में छोटी अयोध्या का रूप देखने को मिल रहा है जैसे ही आप कोतवाली में प्रवेश करेंगे स्वच्छ और साफ कालीन से गुजरेंगे तो सामने का नजारा बहुत ही अद्भुत दिखाई देगा।  कोतवाली के ठीक सामने रंगोली से लिखा हुआ जय श्रीराम और धर्मध्वज यंहा की शोभा को बढ़ाते है वही रामधुन का बजता हुआ साउंड लोगों को भाव विभोर कर रहा है। यहां पर मौजूद कई लोग भक्ति भावना में राम धुन पर थिरकते हुए दिखाई दिए।

*गौ सेवक और मानवता के हिमायती के रूप में भी जाने जाते हैं पट्टी कोतवाल*

 पट्टी कोतवाली में यह अद्भुत अलौकिक और अद्वितीय  दृश्य  आपको सम्मोहित और आकर्षित कर रहा है उसके पीछे पट्टी कोतवाल की मानवतावादी दृष्टिकोण और समाज के प्रति उनका सकारात्मक नजरिया बहुत ही महत्वपूर्ण है । वह एक गौ सेवक के रूप में भी जाने जाते हैं साथ ही साथ मानवीय दृष्टिकोण से हर मसले का समाधान भी करते हैं फरियादियों से उनका सकारात्मक व्यवहार उन्हें और भी लोकप्रिय बनता है सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के दिन पट्टी कोतवाली में सजा हुआ दृश्य उनकी  सोच का नतीजा बताया जा रहा है।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई