मंगल भवन अमंगल हारी जय जय श्री राम "सारे जग के राम" भजन संध्या का आयोजन

 मंगल भवन अमंगल हारी जय जय श्री राम 

"सारे जग के राम" भजन संध्या का आयोजन





उदयपुर, 22 जनवरी। गुलाब बाग आरएमवी रोड मातुल कृपा स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ दिन पर "सारे जग के राम" भजन संध्या का भव्य आयोजन छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों ने मिलकर किया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर बृजमोहन वशिष्ठ ने चलो भाई राम भरोसे विणू लोहार ने मंगल भवन अमंगल हारी चंद्र प्रकाश गंधर्व ने जग में सुंदर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम नारायण मेघवाल ने  घर आवेला राम घर आवेला भगवान महावीर कुमार जैन ने रामचंद्र कह गए सिया से छात्र प्रभात गरासिया ने रघुपति राघव राजा राम भजनों की भक्तिमय  प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय  बना दिया। इस भक्ति  कार्यक्रम में प्रकाश सिंघवी नूतन वेदी सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से भक्तिमय  माहौल में संगीत की धुन पर कीर्तन और नृत्य किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग