सड़क पर दग रहे गोला पटाखों के बीच लगी दुकानों को पुलिस ने कराया बंद


 सड़क पर दग रहे गोला पटाखों के बीच लगी दुकानों को पुलिस ने कराया बंद

सुभाष तिवारी लखनऊ

पट्टी। रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुबह आतिशबाजों ने पटाखा की दुकान अपने घर के सामने लगा ली। जैसी दोपहर 12 बजे इस दौरान सड़क पर तमाम लोगों द्वारा आतिशबाजी की जाने लगी। आतिशबाजों की दुकान के सामने ही बड़ी संख्या में उत्साहित लोग भी पटाखा खरीदने पहुंच गए। चटाई के साथ ही गोला दगाया जाने लगा। कुछ ही देर में मेन रोड पर धुआं धुआं नजर आने लगा। गोला पटाखे की आवाज से पूरा क्षेत्र गूजने लगा। यह बात नगर भ्रमण पर निकले पुलिस कर्मियो को इसकी भनक लगी तो वे लोग आतिशबाजी की दुकानों पर आ धमके। तुरंत ही तूकानों को बंद करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस कर्मियों ने बताया कि अगर दुकान लगाना है तो मेला मैदान में लगाए। यही पर पटाखा दग रहा है  उसकी एक चिंगारी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। इसको लेकर आतिशबाजी भी ऊहा पोह की स्थिति में रहे। आखिरकार उन्होंने दुकान अपनी बंद रखी। घर के अंदर से ही पटाखे बेचना शुरू किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई