छात्रों ने जीते पांच गोल्ड

 छात्रों ने जीते पांच गोल्ड



विवेक अग्रवाल


उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 6 दिसंबर। श्री राम स्केटिंग क्लब केछात्रों ने जीते 5 गोल्ड , 4 सिल्वर ओर 1 ब्रोच मेडल                        क्लब के कोच मनजीत सिंह ने बताया कि  गुड़गाव में आयोजित रियल गोल्ड स्पीड स्केटिंग चेम्लियशिप का आयोजन हुआ जिसमें जितने वाले बच्चो को मेडल के साथ सोने व चांदी की फ्रेम दी जाती है ! इस प्रतियोगिता में उदयपुर शहर के श्री राम स्केटिंग क्लब के  5 बच्चो ने रियल गोल्ड 4 बच्चो ने रियल सिल्वर ओर 1 बच्चे ने बोंच मेडल जीत पर उदयपुर का नाम रोशन किया उदयपुर पहुंचने पर सभी बच्चो को ओर कोच मनजीत सिंह , चिराग जेन को उपमहापौर  पारस सिंघवी ओर भुवाणा के पूर्व सरपंच अनिल  चितोड़ा ने सभी का स्वागत किया ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाए की  ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई