सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 को

 सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 को


उदयपुर, 5 दिसंबर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का कार्यक्रम स्थानीय सैनिक विश्राम गृह, मधुवन, उदयपुर परिसर में 7 दिसंबर को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने जिले के आम नागरिक, पूर्व सैनिक तथा उनके आश्रितों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सेना के प्रति अपना कृतज्ञ व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस फण्ड में दिया दान आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन नं. 80 जी(5)(अप) के तहत आयकर मुक्त है।

उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु देश की जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है । 1949 से निरन्तर 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। यह दिन देशवासियों को सशस्त्र सेनाओं से सेवानिवृत्त, शहीद सैनिकों के आश्रितों, घायल हुए सैनिकों के कल्याण के लिये आर्थिक मदद करने का मौका देता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला