कलक्टर ने बर्ड विलेज मेनार का किया दौरा रामसर साइट का किया मुआयना

 कलक्टर ने बर्ड विलेज मेनार का किया दौरा

रामसर साइट का किया मुआयना



उदयपुर, 5 दिसंबर। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल मंगलवार को  दौर पर रहे। इस दौरान उन्होंने बर्ड विलेज मेनार में पक्षी दर्शन के लिए विख्यात रामसर साइट का मुआयना किया। उन्होंने ब्रह्म, ढंढ व खेरोदा तालाब का अवलोकन कर वहां पर फ्लेमिंगो, कॉमन कूट, बार हेडेड ग्रीस एवं अन्य जलीय पक्षी व इजिप्शियन गिद्ध देखा। कलक्टर ने इस साइट को एक अन्तराष्ट्रीय टूरिस्ट स्थल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने होमस्टे व ग्रामीण पर्यटन को बढावा देने पर जोर दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीण को रोजगार के अवसर मिले। इस निरीक्षण में उप वन संरक्षक अजय चित्तोड़ा, सहायक वन संरक्षक नरपत सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी कैलाश मेनारिया व मेनार के पक्षी विशेषज्ञ व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई