भजन गायक डॉ. विजेंद्र गौतम और शास्त्रीय गायक मोहम्मद अमान ने शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से बिखेर जादू


 आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2025


भजन गायक डॉ. विजेंद्र गौतम और शास्त्रीय गायक मोहम्मद अमान ने शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से बिखेर जादू




उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2025 का आयोजन शनिवार को फ़तेह स्कूल के सामने राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में सुसज्जित मंच पर किया गया । संगीत सम्मेलन की शुरुआत आकाशवाणी की परंपरा के अनुरूप ठीक 7:00 सिग्नेचर ट्यून के साथ की गई। सम्मेलन के प्रथम चरण में शास्त्रीय गायन और दूसरे चरण में सुगम संगीत की प्रस्तुति हुई।  संचालन आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक दीपक मेहता और आकस्मिक उद्घोषिका रागिनी पानेरी ने किया। राजस्थान कृषि उदयपुर महाविद्यालय के नूतन सभागार में शनिवार शाम शास्त्रीय संगीत और भजनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। अवसर था प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 67वें आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2025 का। मुख्य अतिथि मंत्री बाबूलाल खराड़ी और विशिष्ट अतिथि विधायक फूल सिंह मीणा रहे।


'बंदिश बैंडिट्स' फेम शास्त्रीय गायक मोहम्मद अमान ने राग पूरिया कल्याण में "आज ऐसो बनाबन आयो" और "बन-ठन आयो बदरा" जैसी गले की हरकतें और अलापतानों की आकर्षक प्रस्तुति से समां बांध दिया। प्रस्तुति से गदगद होकर श्रोताओं ने तालिया की खूब दाद दी । सुरमय आनंद में तालियों की गड़गड़ाहट से सभागार गुंजायमान हो रहा था।

। भजन गायक डॉ. विजेंद्र गौतम ने मीरां बाई का भजन "पिया बिन सूनो छे म्हारो देस", सूरदास का "हे गोविंद हे गोपाल" और "मेरो माई ऐसो हठी बाल गोविंदा", कबीर की "झीनी रे झीनी चदरिया" जैसी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने विजय वर्मा, उपेन्द्र विश्वास और उषा उग्रवाल के गीत भी गाकर खूब सराहना पाई। संगीत सम्मेलन में बड़ी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उदयपुर केंद्र के निदेशक रवीन्द्र डूंगरवाल, कार्यक्रम प्रमुख विनोद कुमार शर्मा, और सहायक निदेशक निर्मल पुरोहित उपस्थित थे।

आकाशवाणी के क्षेत्रीय उप महानिदेशक राजेंद्र नाहर ने बताया, संगीत सम्मेलन की की शुरुआत 1954 में हुई। यह 24 शहरों में 2 से 29 नवंबर के बीच चल रहा है। उदयपुर को विशेष रूप से चुना। इसका 26 तक रोज रात दिसंबर से 23 जनवरी तक 10 बजे से 11 बजे तक प्रसारण होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में उदयपुर शहर के जाने-माने शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ संगीत श्रोता और आकाशवाणी के समस्त उद्घोषक परिवार और कंपेयर परिवार भी उपस्थित था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई