राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस पर भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस पर भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी
भीम, राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में राष्ट्रीय कानूनी सेवा दिवस के अवसर पर परा विधिक स्वयंसेवक पुष्पा सोनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविर की शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नंदावत से हुई, जहाँ छात्राओं को कानूनी सेवा दिवस के उद्देश्य, न्याय तक समान पहुँच के अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, महिला सुरक्षा कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम तथा निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जागरूकता पैंफलेट भी वितरित किए गए।
इसके पश्चात कोर्ट परिसर के बाहर तथा नंदावत में आयोजित शिविरों में आमजन को संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों, लोक अदालत की भूमिका तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की महत्वता के बारे में बताया गया। उपस्थित लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई और पैंफलेट वितरित किए गए।
अगले चरण में धर्मेशपुरी और ट्रक चौराहा पर आयोजित शिविरों में आमजन को बाल श्रम उन्मूलन, महिला एवं बाल संरक्षण कानूनों, तथा लोक अदालत की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया गया।
दिनभर चले इन शिविरों के अंतर्गत सब्जी मंडी, उदयपुर रोड और ब्यावर रोड पर भी विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं और लोक अदालत के माध्यम से न्याय प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इन सभी शिविरों के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों और छात्राओं को अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। शिविरों का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक न्याय की समान पहुँच सुनिश्चित करना और यह संदेश देना रहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण हर व्यक्ति के लिए निःशुल्क न्यायिक सहायता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें