दो दिवसीय मेले का हुआ शुभारम्भ
दो दिवसीय मेले का हुआ शुभारम्भ
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी
पट्टी तहसील क्षेत्र के भरोखन गांव में स्थित श्री केशरी नंदन धाम पर रविवार को दोपहर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। जहां पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
पट्टी क्षेत्र के पट्टी राजा बाज़ार मार्ग पर स्थित श्री केसरी नंदन धाम श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है । प्रतिवर्ष नवंबर माह में मेले का आयोजन होता है। रविवार को दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाला मेला हमारी सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है । उन्होंने कहा कि हमारे परंपराएं और हमारा इतिहास हमारे गौरवबोध को समृद्ध बनाते हैं । उन्होंने कहा कि हमें सरदार पटेल को याद करना चाहिए लेकिन भारत माता की बहन जग्गी देवी को भी नहीं भूलना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसपुर देवसरा प्रमुख कमलाकांत यादव, पूर्व बार अध्यक्ष राधारमण मिश्रा , पट्टी नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संदीप सिंह पिंटू सिंह, मीडिया प्रभारी विनोद पाण्डेय, वंश बहादुर सिंह , विनोद मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, राम चरित्र वर्मा, नरेंद्र पाण्डेय, अशोक सिंह, राजू सिंह, श्रीपाल यादव, राजेश पाण्डेय, महेंद्र यादव, निशांत सिंह राठौर, अभय प्रताप सिंह, हर्षवर्धन सिंह, राम प्रताप सिंह गंगा प्रसाद पांडे सहित लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में आयोजन एडवोकेट सुरेश प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक हवलदार सिंह ने किया।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें