महिला थाना राजसमंद में करंट से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
महिला थाना राजसमंद में करंट से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राजसमंद / पुष्पा सोनी
राजसमंद। कार्यालय महिला पुलिस थाना राजसमंद में दिनांक 09 नवम्बर 2025 को करंट से बचाव के तरीकों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश क्रमांक 4896 दिनांक 11.10.2025 की पालना में श्री विनोद शर्मा, विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं श्रीमती पुष्पा सोनी, सहायक टेक्निशियन, भीम, जिला राजसमंद में महिला थाना, राजनगर में उपस्थित सभी मुलाजमानो को करंट से बचने का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान श्री संदीप (कमांक 1130) एवं महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती विजयश्री (नं. 382) ने प्रशिक्षण का डेमो दिया।
इस अवसर पर थानाधिकारी श्री हंसरामजी, सहायक उप निरीक्षक श्री शांतिलाल, सहायक उप निरीक्षक श्री निर्भयसिंह, हेड कांस्टेबल श्री मदनलाल, हेड कांस्टेबल श्री वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल श्री महेंद्र, हेड कांस्टेबल श्री नरेश कुमार, कांस्टेबल श्री किशनलाल, कांस्टेबल श्री गोपालसिंह, कांस्टेबल श्री डालूराम, कांस्टेबल श्री थानाराम, कांस्टेबल श्री मूलचंद, कांस्टेबल श्री चंद्रशेखर, एवं महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती सीता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में थानाधिकारी श्री हंसरामजी, महिला थाना राजसमंद ने सभी का धन्यवाद दिया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला थाना राजसमंद द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा जागरूकता और व्यावहारिक प्रशिक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें