शिक्षिका नीलम त्रिवेदी ने पारिवारिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाते हुए फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण की

 शिक्षिका नीलम त्रिवेदी ने  पारिवारिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाते हुए फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण की



उदयपुर 21 अगस्त। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ढोलक वादन की  संगीत विद्यार्थी एवं गोवर्धन विलास स्थित सरकारी स्कूल में अंग्रेजी की थर्ड ग्रेड शिक्षिका नीलम त्रिवेदी ने अथक और कठिन परिश्रम कर के फर्स्ट ग्रेड भर्ती परीक्षा अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण की है। नीलम त्रिवेदी ने यह सफलता अपने दैनिक कार्यकलाप, सरकारी नौकरी और पारिवारिक जिम्मेदारियां को निभाते हुए प्राप्त  की। त्रिवेदी ने स्कूल की ड्यूटी के बाद नियमित 7 से 8 घंटे अपने अध्ययन को दिया। और निरंतर टेस्ट सीरीज तथा कक्षा टेस्ट का अभ्यास किया। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि नीलम त्रिवेदी संगीत की विद्यार्थी होने के साथ ही काफी प्रभावशाली गायन भी कर लेती हैं। उन्होंने बताया कि नीलम त्रिवेदी को परीक्षा की तैयारी के दौरान कई बार अनेक समस्याओं का भी सामना करना पड़ा खास तौर पर उन्हें सर्दी के दिनों में विशेष परेशानी हुई क्योंकि वह लाइब्रेरी में अध्यनरत थी। जब वे पढ़ कर के घर लौटी तो घर के सभी सदस्य सो जाते थे। वह रात्रि 11:30 तक पुस्तकालय में ही अध्ययन करती और प्रातः पुनः अपने विद्यालय के लिए तैयार होकर विद्यालय जाती। नीलम त्रिवेदी ने इस सफलता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि इससे पूर्व भी मैंने अपना एक बार प्रयास किया था लेकिन मैं उसमें सफल नहीं हो पाई थी तब मुझे बहुत दुख हुआ मैं मात्र दो परसेंट से रह गई थी। और भाई के निधन से भी बहुत टूट गई थी। लेकिन मेरा सपना था कि मुझे फर्स्ट ग्रेड की परीक्षा उत्तीर्ण करनी है और वह सपना 20 अगस्त के परिणाम से पूरा हुआ। मेरी इस सफलता का श्रेय में अपने ठाकुर जी और अपनी माताजी को देती हूं। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में ढोलक सीखने के दौरान श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक और उनकी शिक्षा से भी मेरे जीवन में बहुत बदलाव आया। मैं अपनी माता श्री और सभी मार्गदर्शको  का बहुत ही आभार व्यक्त करती हूं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला