लोहे का प्रारूप पूर्णतया जर्जर क्षतिग्रस्त
नीम का थाना श्री कपिल देव मोदी जी की मूर्ति के बाएं ओर 1996 में सम्पूर्ण राज्य में चुंगी नाका पूरी तरह से बंद कर दिया था। लेकिन नीमकाथाना में 2025 तक वर्तमान विधायक जी के रिश्तेदारों को अब भी आशा है, कि कोई इनसे चुंगी नाका पर वजन कराने आएगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में जिला प्रशासन और नगर परिषद नीमकाथाना द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है क्योंकि यह राजनीतिक लाबी व ऊंचे रसूखदारों जिनके पास धनबल , बाहुबल हैं ऐसे जनप्रतिनिधियों से बात प्रशासन द्वारा भी नहीं की जाती है। वहीं इसके विपरित यदि उक्त लोकेशन/जगह सामान्य आदमी की होती तो शायद उसे अब से दशकों पूर्व हटा दिया गया होता।।।। गौरतलब है कि यहां से प्रतिदिन नीमकाथाना का शासन और प्रशासन गुजरता है
जिस पर किसी का भी ध्यान नहीं जाता ,और जो नाके के सामने जहां पर ऊंट गाड़ियों व ट्रैक्टर ट्रालियों की वजन माप किया जाता था। वहां का भी लोहे का प्रारूप पूर्णतया जर्जर क्षतिग्रस्त
हो चुका है ।जैसा कि वीडियो में हैं। उसके ऊपर लीक पीटने हेतु मोटे-मोटे पत्थर रखकर के ढका हुआ है न जाने नगर परिषद नीमकाथाना और इस जगह के मालिक यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं ।पूरे नीम का थाना में चार-पांच वर्ष पूर्व सड़क की चौड़ाइकरण के नाम पर ढाई -ढाई सौ , 300 साल पुरानी हवेलियों को बुलडोजर से तोड़ा गया था⁉️ लेकिन जो काम राज्य सरकार द्वारा आज से लगभग 34 वर्ष पूर्व बंद कर दिया गया था।। उसे जगह को रोक कर यहां के जनप्रतिनिधि क्या दर्शाना चाहते हैं ।❓और उस दुर्घटना भी होने की पूरी-पूरी संभावना है अतः इसे निस्तारण करने की अविलंब कृपा करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें