पुलिस थाना नैनवां जिला बून्दी की बड़ी कार्रवाई

 पुलिस थाना नैनवां जिला बून्दी की बड़ी कार्रवाई 



,

जिला पलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी  उमा शर्मा के

मार्गदर्शन मे अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देशन पर वृताधिकारी वृत नैनवा  राजलाल मीणा के निकटम सुपरविजन में  कमलेश शर्मा पु.नि. थानाधिकारी थाना नैनवा मय पुलिस टीम ने सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के 4 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही - फरियादी  कन्हैयालाल पुत्र कालूलाल जाति माली उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 22 नैनवा थाना नैनवा जिला बुन्दी हाल परियोजना अभियन्ता कनिष्ठ उपखण्ड झालावाड ने दिनांक 10.04.2025 को एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आश्य की पेश की की हाउसिंग बोर्ड कोलोनी मे वन विभाग कि साइड मे एक पक्की दिवार 30 फीट लम्बाई व 3 फीट चोडाई की लगी हुई थी। जिसको दिनांक 09.4.25 को शाम करीब 5,.6 बजे के आस पास जेसीबी

मशीन लगाकर भुमाफिया (अतिक्रमणियो) ने दिवार को तोड दिया  उक्त घटना पर प्रकरण न. 104/2025 धारा 329

(3),324(4), 3(5) बी. एन. एस. व 3 पी.डी.पी.पी. एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयासकर आरोपी 1-आबिद अली पुत्र बाबू अली उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं. 13 नैनवा थाना नैनवा, बून्दी, 2-अमजद पुत्र

आशिक हुसैन उम्र 41 साल निवासी वार्ड नं. 14 नैनवा थाना नैनवा, बून्दी, 3-अखलाक हुसैन पुत्र रमजानी उम्र 47 साल

निवासी वार्ड नं. 18 नैनवा थाना नैनवा, बून्दी व 4-मुकेश पुत्र रामस्वरुप उम्र 35 साल निवासी लहारप्रा थाना देई जिला बून्दी

को पूर्व मे 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर पाबन्द किया गया एवं उपयोग में ली गई जेसीबी को जप्त किया गया। एवं आज प्रकरण हाजा में उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम- कमलेश कुमार शर्मा पु.नि, राजेश कानि, 31,  बल्लो सिंह कानि, 972, शमसेर कानि, 1181

पुलिस थाना नैनवां जिला बून्दी द्वारा अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला