गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए उत्सव*
*गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए उत्सव*
लक्ष्मणगढ़। गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा 3 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए "इट्सी बिट्सी शो" का आयोजन किया। छोटे बच्चों के कौशल विकास के लिए इस शो का आयोजन लक्ष्मणगढ़ स्थित रिलायंस मॉल में किया गया। इस शो में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, नृत्य और अन्य गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उन्हें आनंद और शिक्षा दोनों मिली।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर हीना अरोड़ा ने बताया कि गोयनका पब्लिक स्कूल का उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित और आनंदमय वातावरण प्रदान करना है, जहां वे अपने कौशल का विकास कर सकें। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा l साथ में उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक प्री-फाउंडेशन कक्षाओं की शुरूआत की गई है । इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर एन. रविन्द्र और बी. एड कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राकेश बुडानिया भी उपस्थित रहे। स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें