अधिकारी कर्मचारियों ने की अपने कार्यालय की सफाई। आयुक्त समेत निगम के सभी अधिकारीयो कर्मचारीयो ने अपना कार्यलय कक्ष किया साफ

 अधिकारी कर्मचारियों ने की अपने कार्यालय की सफाई।

आयुक्त समेत निगम के सभी अधिकारीयो कर्मचारीयो ने अपना कार्यलय कक्ष किया साफ



उदयपुर। स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को 14 वे दिन नगर निगम कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपने कार्यालय कक्ष की सफाई कर खुद को जागृत करने का प्रण लिया। 

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के तहत प्रतिदिन शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जन जागरण के साथ-साथ कई नए कार्य आरंभ किए गए हैं, इस पखवाड़े में सभी नागरिकों द्वारा प्रत्येक सप्ताह में 2 घंटे अपनी स्वेच्छा से श्रमदान करने का संकल्प लिया गया है। श्रमदान उन्हें किसी भी सार्वजनिक स्थान पर करना होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय कक्ष की सफाई कर स्वयं को जागृत करने का अनूठा प्रयास शुरू किया है। आयुक्त ने बताया कि सोमवार को 4 बजे से सभी अधिकारी कर्मचारियों ने अपने कार्यालय की सफाई प्रारंभ की जो देर शाम तक कार्यालय साफ होने तक जारी रही। निगम की सभी शाखा के अधिकारियों द्वारा अपनी स्वेच्छा से प्रत्येक सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करने का संकल्प लेते हुए शपथ भी ली है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई