अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया

 अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया 



*हॉकी प्रर्दशन मैच मे मावली हॉकी क्लब ने धोल की पाटी हॉकी क्लब को पेनाल्टी शूटआउट में 02 - 01 से परास्त किया।*


उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष में *हॉकी उदयपुर के सचिव डॉ. कुलदीप सिंह झाला* के निर्देशानुसार अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर मावली में आयोजित हुए प्रदर्शन मैच में *मावली हॉकी क्लब* एवं *धोल की पार्टी हॉकी क्लब* की टीमों के मध्य प्रर्दशन मैच खेला गया, जिसमें निर्धारित समय तक दोनो टीमें 02 -02 गोल स्कोर के बराबरी पर रही। उसके पश्चात पेनल्टी शूटआउट में *मावली हॉकी क्लब* ने *धोल की पाटी हॉकी क्लब* को 04 - 03 से पराजित किया ।

प्रदर्शन मैच के दौरान *हॉकी उदयपुर के कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनोज गुर्जर* एवं हॉकी उदयपुर के सीनियर हॉकी खिलाड़ी *निखिल प्रजापत, विवेक जांगिड़, विक्रम सिंह देवड़ा, कृष्णकांत यादव, विष्णुकांत यादव, अंकित वैष्णव* एवं समस्त हॉकी प्रेमी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग