डाबला रोड के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

 डाबला रोड के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया 


पाटन।कस्बे के डाबला रोड पर स्थित सार्वजनिक कबीर आश्रम में निर्माणधीन मकान को वन विभाग  ‌द्वारा अनाधिकृत ढंग से धवस्त करने पर डाबला रोड निवासियों ने वन विभाग की कार्यशैली का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है, तथा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कबीर आश्रम के मंहत धन्ना दास महाराज ने बताया कि आश्रम में निर्माणधीन मकान को वन विभाग पाटन द्वारा अनाधिकृत ढंग से ध्वस्त कर दिया गया है, जबकि कबीर आश्रम 70 वर्षों से चल रहा है। क्षेत्र एवं ग्रामवासियों की आस्था का केंद्र है। मंदिर के निर्माणधीन परिसर में मकान कार्य प्रगति पर था परंतु वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिगर सूचित किये ही मकान को ध्वस्त कर दिया।इस आश्रम के प्रति आसपास के लोगों की आस्था भी जुड़ी हुई है। वन विभाग ‌द्वारा इस कार्यवाही से समस्त ग्रामवासी काफी आक्रोशित और दुखी है। आश्रम मंहत एवं लोगों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि सम्पूर्ण कार्यवाही की जांच करवा कर वन विभाग के अधिकारियों को पाबंद किया जाए एवं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि वन विभाग के कर्मचारी कहतें हैं कि जिस जमीन में आप लोगों के मकान बने हुए हैं यह भूमि वन विभाग की है इसके चलते लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है, आप इसकी जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई करें, जिससे  गरीब लोगों के मन में बैठा हुआ डर बाहर निकल सके। इस दौरान हजारी लाल देहरान, रोशन लाल खर्रा, संजय कुमावत, सांवता राम गुर्जर, जयराम गुर्जर, संजीव कंपाउंडर, विक्रम सिंह किशोरपुरा, जितेंद्र गुर्जर, सोनू कुमावत, कैलाश नायक, महेंद्र कुमावत, कैलाश कुमावत, विजय खटीक, कैलाश खटीक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला