रोटरी प्रान्तपाल डॉ. कुणावत ने सेवा सारथियों को किया सम्म्मानित रोटरी प्रान्त 3056 का आभार

 रोटरी प्रान्तपाल डॉ. कुणावत ने सेवा सारथियों को किया सम्म्मानित

रोटरी प्रान्त 3056 का आभार 


उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी प्रान्तपाल 3056 के प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत के नेतृत्व में रोटरी क्लब भीलवाड़ा की मेजबानी में रोटरी प्रान्त 3056 का वर्ष 2023-24 का आभार प्रदर्शन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें राजस्थान के 87 क्लबों के 450 से अधिक रोटेरियन ने भाग लेकर अपने क्लबों के लिये वर्ष पर्यन्त की गई सेवाओं के लिये पुरूस्कार प्राप्त किये।

डॉ. कुणावत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि पूना से आये पूर्व रोटरी इन्टरनेशनल डायरेक्टर महेश कोटबागी,पूर्व प्रान्तपाल अशोक गुप्ता, अजय काला, निर्मल सिंघवी, रत्नेश कश्यप,बलवन्त चिराना, प्रान्तपाल निर्वाचित राखी गुप्ता,प्रान्तपाल मनोनीत प्रज्ञा मेहता, अरूण बगड़िया, सहित 87 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला