रक्तदान:जन्मदिन पर समाजसेवी ने किया रक्तदान ।

 रक्तदान:जन्मदिन पर समाजसेवी ने किया रक्तदान ।


बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं। वहीं भुकरावली गांव के एक युवा ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मगन मीणा भुकरावली एवम ऋषि रिछोली ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर महाराजा सूरजमल ब्लड बैंक पहुंचकर 13वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार रक्तदान करना ही चाहिए। उन्होंने बताया कि बीते 5 वर्षों से प्रत्येक साल ब्लड दान कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि मेरे कहने पर मेरे अन्य मित्रों ने भी ब्लड डोनेट किया। कहा कि मेरा मानना है कि ब्लड के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए , इसके लिए हम सभी लोग मिलकर हमेशा प्रयास करते रहते हैं। मैं हमेशा से समाज सेवा को मानव जीवन का एक अंग मानता हूं। अब तक मैं खुद के अलावा लगभग पांच सौ परिवारों को ब्लड डोनेशन करवा कर उनकी मदद कर चुका हूं इस मौके पर एडवोकेट दिगंबर सिंह मीणा राहुल मीना, हाकिम, सुरेश, गौरव शर्मा, मुकुट बिहारी मौजूद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*