जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम- एसेंट के विद्यार्थी फिर अव्वल

 जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम- एसेंट के विद्यार्थी फिर अव्वल



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हाल ही में घोषित हुए जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम में एसेंट उदयपुर के विद्यार्थियों ने फिर देश में और उदयपुर शहर में एक शानदार परिणाम अर्जित किया है।

संस्थान के विद्यार्थी जय आमेटा ने पूरे देश में 1282 रैंक, गौरव शर्मा 1589 रैंक ओर भविष्य अग्रवाल ने 2159 रैंक अर्जित की है। इन विद्यार्थियों के साथ ही संकल्प (1067 रैंक), सार्थक सालवी (2449 रैंक), प्रियांश सुथार (2933 रैंक), जतिन मेघवाल (4149 रैंक), दीपक बॉलीवाल (5489 रैंक) ओर संयम बाबेल (6618 रैंक) अर्जित की है। इन विद्यार्थियों के अलावा अरहम बाबेल, सूर्याश डेंगरी, सुभाष, हर्षिता मेघवाल, गोपाल रेगर, शाम्भवी सालवी और जतिन चौहान ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए और शानदार रैंक अर्जित की हैं।

विद्यार्थियों की इस अद्धभुत सफलता पर डायरेक्टर मनोज बिसारती ने बताया कि एसेंट की यह सफलता पिछले वर्षों की तुलना सबसे अधिक है। इस वर्ष संस्थान के लगभग 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन आईआईटी कॉलेज, एनआईटी कॉलेज एवं अन्य देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर संपूर्ण विद्यार्थियों एवं सभी अध्यापकों की लगातार मेहनत की सराहना ओर सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में एसेंट के नीट परीक्षा की अद‌भुत सफलता के बाद जेईई एडवांस्ड की सफलता भी सराहनीय है।

संस्थान के आईआईटी के विभाग प्रमुख अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पूरे देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. लेकिन इस कठिन परीक्षा में भी एसेंट के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे उदयपुर शहर में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के कई विद्यार्थियों ने उदयपुर के टॉप टेन स्थानों में जगह बनाई है।

संस्थान के मैनेजर मंगलाराम देवासी ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पूरे देश में 26 मई रविवार को आयोजित किया गया था, उदयपुर में भी यह परीक्षा चार परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई। पूरे देश से लगभग 180000 विद्यार्थी और उदयपुर से 800 विद्यार्थी परीक्षा को दिया था। इस परीक्षा परिणाम के बाद सभी विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में भाग लेकर आईआईटी एवं एनआईटी कॉलेज में प्रवेश लेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग