भारत स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में डांस प्रतियोगिता का आयोजन

 भारत स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर में डांस प्रतियोगिता का आयोजन



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर

के तत्वाधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में विगत 17मई से तैयारी कर रहे बालक बालिकाओं की डांस प्रतियोगिता का आयोजन इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग जिला सीकर, राकेश गढ़वाल सीकर ,सीमा चौधरी वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सीकर, आनंद भारद्वाज सहायक पर्यटन अधिकारी सीकर, योगेश मिश्रा आयुर्वेदिक विभाग सीकर, डॉ मंजू यादव प्रधानाचार्य, राजवीर सिंह शेखावत शारीरिक शिक्षक,आलोक कौशिक अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान के अतिथि में आयोजित किया गया। सरस्वती वंदना व सरस्वती मां के चित्र पर धूप दीप अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथियों का स्वागत स्काउटिंग का स्कार्फ बनाकर किया गया शाब्दिक स्वागत वसंत कुमार लाटा शिविर संचालक एवं जिला मुख्यालय सीकर ने किया

इस अवसर पर अभिरुचि शिविर के बालक बालिकाओं ने नृत्य प्रशिक्षक अतुल दाधीच के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक एकल एवं सामूहिक विभिन्न राजस्थानी पंजाबी हरियाणवी भाषा के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।विजेता घोषित किए गए संभागियों को समापन समारोह में पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया जाएगा। निर्णायक की भूमिका राष्ट्रपति स्काउट एवं शेखावाटी के जाने-माने नृत्य कलाकार कमलेश कुमावत, मोहन लता, स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने निभाई।

इस अवसर पर राकेश गढ़वाल ने कहा कि इस बार भारत स्काउट गाइड द्वारा 8 अभिरुचि जिला क्षेत्र में संचालित किए गए हैं जो की एक कीर्तिमान है और छात्र-छात्राओं को हूनर सीखा कर उनके सर्वांगीण विकास में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड आंदोलन शानदार सहयोग प्रदान कर रहा है। 

इंदिरा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीखने और सिखाने वाले स्काउट गाइड आंदोलन के सदस्य बधाई के पात्र हैं जिन्होंने सबसे धूप में लगातार 40 दिन से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । भारत स्काउट गाइड सदस्यों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है बालक बालिकाएं हुनर सीखकर अपने जीवन में अपनाएं। प्रशासन के प्रत्येक कार्य में भारत स्काउट गाइड के सदस्य शानदार सहयोग प्रदान करते हैं। जिसके लिए धन्यवाद या कुछ किया। विगत डेढ़ माह में बालक बालिकाओं द्वारा तैयार की गई सामग्री की प्रदर्शनी को भी अतिथियों ने देखा और भूरि भूरि प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार पारीक ने किया। इस अवसर पर अभिरुचि शिविर के दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य, मोहनलाल मौर्य, भागीर सिंह, मुकेश सोनी महेश लाटा कृष्णा, अंजना,नीतू सेन, रेखा शर्मा , सुनीता ज्योति सेन मानसी माथुर,हेमा पारीक,दिनेश सैनी घनश्याम कविया, अन्य स्टाफ सदस्य सदस्य एवं बालक बालिकाएं उनके अभिभावक मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला