स्वीकृति के अतिरिक्त 3 मंजिल का किया निर्माण, निगम ने किया सीज।
स्वीकृति के अतिरिक्त 3 मंजिल का किया निर्माण, निगम ने किया सीज।
उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा लगातार दूसरे दिन शनिवार को स्वीकृति के अतिरिक्त निर्माण करने पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए किए गए निर्माण को सीज करने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर के गाड़िया देवरा स्थित आवासीय भवन मालिक द्वारा निगम की अनुमति के अतिरिक्त निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निगम अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया। मौके पर निगम द्वारा जारी अनुमति के अतिरिक्त 3 मंजिल का निर्माण किया पाया गया। जिस पर नगर निगम द्वारा शनिवार को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए निर्माण की गई अतिरिक्त 3 मंजीत को सीज किया गया।
निगम द्वारा शनिवार को की गई कार्यवाही के दौरान उप नगर नियोजक, सिराजुद्दीन, पुलिस निरीक्षक मांगी लाल डांगी, सहायक नगर नियोजक विजय डामोर, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल कुमार मीणा, गोवर्धन कुमावत , कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मेघवाल, सुरेश मेघवाल के साथ पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें