जयपुर! राजस्थान आवासंन् मंडल के इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर- 3 में महीने भर से पानी की सप्लाई बाधित

 इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर-3 नौ तपा में पानी को तरसा--कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! राजस्थान आवासंन् मंडल के इंदिरा गाँधी नगर सेक्टर- 3 में महीने भर से पानी की सप्लाई बाधित


चल रही है! कोई सुधार की बात नहीं है, यहाँ पर टैंकर माफिया से मिली भगत रहती है! अधिकारी और कर्मचारी अपने वेतन के अतिरिक्त आय के साथ ड्यूटी से प्राय: गायब रहते हैं! यहाँ तक कि मात्र वी.डी.ओ. जल धार की रेकॉर्ड करने के लिए झूठा साख्य बनाते हैं! पानी की धार को मोबाइल नजदीक, दूर मोटा पतला बता कर भ्रम पैदा करते हैं! धरातल पर कोई काम नहीं करते हैं, जबकि ना तो पूरी टंकी भरते हैं, ना ही पूरी सप्लाई करते हैं! 

सभी पाइप लाइन फ्लोराइड से चोक है, यह सर्दी, गर्मियों के अनुरूप अपना कार्य पूरा नहीं करते हैं! केवल वेतन,वित्तीय दुरूपयोग करते हैं! फिलहाल जनता को पानी सप्लाई जरूरी है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई