22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पकड़ी दो अभियुक्त गिरफ्तार

 22 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पकड़ी दो अभियुक्त गिरफ्तार




उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सवीना थाना पुलिस ने स्लीपर कोच से अवैध शराब तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के तहत आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उदयपुर उमेश ओझा के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर छगनलाल पुरोहित के सुपरविजन में अवैध शराब तस्करी की धरपकड करने के निर्देशो की पालना में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी थाना सविना के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिस पर सूचना टीम द्वारा स्लीपर बस में अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने के मामले में लालसिह पिता मोहनसिह राजपूत निवासी खेमाणा थाना रायपुर जिला भीलवाडा प्रभु पिता गोविन्द कुम्हार निवासी केसुली थाना खमनोर जिला राजसमन्द को गिरफतार किया। पुलिस ने अभियुक्तों से 22 पेटी अंग्रेजी शराब के कार्टून तथा बस को जब्त किया है। अभियुक्तगणो द्वारा उक्त शराब को गुजरात में बेचने ले जा रही थी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई