भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उच्च स्तरीय कराएंगे जांच : संजय कसाना

 भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उच्च स्तरीय कराएंगे जांच : संजय कसाना



धौलपुर _ भाजपा युवा नेता अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष संजय कसाना ने ग्राम पंचायत बसईकारे के सहित कई गावों में लोगों से जनसंपर्क किया। युवा नेता संजय कसाना ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहना चाहिए, कसाना ने बताया कि अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा की ओर से जिलेभर में युवाओं को जोड़कर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने का काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही नई रूपरेखा तैयार की जाएगी, संजय कसाना ने कहा कि जिले में लोगों को अपने अधिकारों को लेकर जागरूकता की कमी है यही कारण है कि इसका कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी फायदा उठाते हैं। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। कसाना ने बताया कि जिले में कई विभागों में मनमानी चल रही है लोगों को अपने अधिकारों का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसे लेकर जिला अध्यक्ष संजय कसाना समस्त टीम को साथ लेकर ऐसे विभागों को चिन्हित कर युवा गुर्जर महासभा की ओर से मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्रियों को अवगत कराएंगे जिससे ऐसे विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर कसाना ने लोगों से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को अपने वोटर कार्ड बनवाने एवं अन्य लोगों को भी मतदाता सूची में नामांकन के लिए प्रेरित कर देश के विकास में भागीदारी निभाने की बात कही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई