ऊर्जा संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित

 


ऊर्जा संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार

नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत पर्यावरण चेतना के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं । जिसके तहत ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब शिकार पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 5 बैनर के माध्यम से 100अधिक  इको क्लब सदस्यों एवं स्काउट्स, रोवर रेंजर को ऊर्जा संरक्षण पर जानकारी प्रदान की । बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट ने

ऊर्जा संरक्षण पर विस्तार से जानकारी प्रदान की  सुश्री प्रियंका कुमारी खीचड़ सी ओ गाइड ने ऊर्जा संरक्षण के लिए व्यक्ति के साधनों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया ,एएलटी स्काउट रामलाल चौधरी ने इलेक्ट्रानिक उपकरण को सेफ मोड पर रखना रखकर ऊर्जा बचाने हेतु जानकारी दी एवं प्रेरित किया, रामगढ़ शेखावाटी सचिव हरिश्चंद्र वर्मा ने रेलवे क्रॉसिंग एवं लाल बत्ती होने पर इंजन को वहां के इंजन को बंद कर ऊर्जा संरक्षण करने हेतु प्रयोग किया एवं इससे संबंधित ऊर्जा के बारे में जानकारी प्रदान की, महिपाल सिंह खीचड़ ने अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करके ऊर्जा को बचाने हेतु जानकारी प्रदान की, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर कू सीकर ने ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी बल्ब का उपयोग करने के बारे में सभी सदस्यों को विस्तार से जानकारी से बताया इस अवसर पर

रेंजर लीडर नंदिरा  परवीन, गाइड कैप्टन पूजा कुमावत  के साथ स्काउट एंड रोवर्स, इको क्लब सदस्य उपस्थित रहे । ऊर्जा संरक्षण की कार्य 31 मार्च तक जारी रहेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग