मिथुन गमेती का हुआ नेशनल योगा कॉम्पीटीशन में चयन

 मिथुन गमेती का हुआ नेशनल योगा कॉम्पीटीशन में चयन


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 1 जनवरी। उदयपुर के मिथुन गमेती ने सितम्बर माह में हुए योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के स्टेट चैंपियनशिप में 5 वीं रेंक बनाई थी तथा उसके पश्चात अभी हाल ही जयपुर में हुए 5 दिवसीय केम्प के बाद छठें दिन ट्रायल हुआ जिसमें मिथुन गमेती ने ग्रुप डी के योगा कॉम्पीटीशन के अंदर टॉप 3 में आकर अपनी दूसरे स्थान /प्राप्त करके रजत पदक जीता।

मिथुन गमेती सुखाडिया विश्वविद्यालय योग केंद्र में संचालित बीएससी योगिक साइंस पाठ्क्रम के छात्र है अब मिथुन गमेती योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत् मार्च माह में वेस्ट बंगाल में आयोजित हो रहे वाले नेशनल लेवल के कॉम्पीटीशन उदयपुर और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा, सचिव डॉ. भीमराज पटेल, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. हेमराज चौधरी तथा योग केंद्र समन्वयक में डॉ.दीपेंद्र सिंह चौहान ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*