आबू में अखण्ड रामधुन बंद कराने पर संत समाज नाराज, मेवाड़ संत मंडल की बैठक सोमवार को

 आबू में अखण्ड रामधुन बंद कराने पर संत समाज नाराज, मेवाड़ संत मंडल की बैठक सोमवार को


उदयपुर, 31 दिसम्बर। माउंड आबू में गणेश मार्ग स्थित शिव शक्ति आश्रम पर 12 दिसम्बर से 22 जनवरी तक चल रही अखण्ड रामधुन को 18 दिसम्बर को बंद करवाने, वहां लगे होर्डिंग-पोस्टर आदि फाड़ने व धर्मध्वजाओं को निकालकर फेंकने की कार्रवाई से सम्पूर्ण संत समाज में रोष व्याप्त है। वहां बिजली की लाइन भी काट दी गई। संत समाज के सान्निध्य में हो रहे इस आयोजन पर इस तरह की कार्रवाई से मेवाड़ संत मंडल ने कड़ा विरोध व्यक्त करने का ऐलान किया है। इसके लिए मेवाड़ संत मंडल के संरक्षक दिगम्बर खुशाल भारती महाराज सोमवार को माउंट आबू पहुंचेंगे।

मेवाड़ संत मंडल के साधु-संतों की अब यह मांग है कि आबू पर्वत क्षेत्र में जो संत अपनी साधना में बरसों से लीन हैं और वहीं रमे हुए हैं, उन्हें वन अधिकार का पट्टा जारी किया जाए। आबूपर्वत में शेरगांव, उतरज, गुरुशिखर, जवाई, ओरिया, अचलगढ, देलवाडा, सालगांव, तोरणा, ढुंढाई, सानीगांव, मांचगांव, गौमुख, हेटमजी, आरणा के जंगलों में एवं आबादी के आसपास साधु-संत बिराजमान हैं और मंदिर भी हैं जो कि वन विभाग के क्षेत्राधिकार में आते हैं। उनके वनाधिकार पट्टे जारी करने की मांग के साथ धार्मिक आयोजन, पुराने क्षतिग्रस्त मंदिरों के जीर्णाेद्धार, संत निवासों के जीर्णाेद्धार, बिजली-पानी एवं शौचालयं बनवाने के कार्य में भविष्य में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप वन विभाग द्वारा नही किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला