विद्या भारती की योजनानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया।

 उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 23 जनवरी। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित उदयपुर के विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनोर हवेली में मंगलवार को विद्या भारती की योजनानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया।




संचलन को स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य माधवी आमेटा द्वारा भगवा ध्वज पताका दिखाकर रवाना किया गया। पथ संचलन में विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस, भारत माता, शहीद भगत सिंह, विवेकानंद आदि महापुरुषों का वेश धारण किया। संचलन प्रातः 11.30 बजे विद्यालय प्रांगण से शुरू किया गया जो कि राव जी का हाटा, राजपूतों का नोहरा, ब्रम्हपुरी, तेरापंथ भवन, सब्जी मंडी, घंटाघर, जगदीश चौक होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंचा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने घोष की स्वर लहरियों के साथ कदम से कदम मिलाकर अपनी देशभक्ति ,अनुशासन और देश के प्रति अपनी निष्ठा को उत्साह पूर्वक प्रकट किया।

रास्ते में अभिभावकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने पुष्प वर्षा के साथ संचलन का स्वागत किया और देशभक्ति नारों के साथ भैया बहनों का उत्साहवर्धन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई