दिन मे दो बजे से सेक्टर 4 मे होगा नानी बाई रो मायरो शाम को होगा खाटूश्याम कीर्तन

 श्री श्याम सेवा ट्रस्ट का श्याम मंदिर भूमिपूजन 25 को प्रात:

दिन मे दो बजे से सेक्टर 4 मे होगा नानी बाई रो मायरो 

शाम को होगा खाटूश्याम कीर्तन


 

विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 23 जनवरी। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के द्वारा उदयपुर मे बनने वाले विशाल श्री खाटूश्याम मन्दिर का 25 जनवरी को प्रात: शुभ मुहूर्त मे होने वाले भूमिपूजन के उपलक्ष्य मे 25 से 27 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा विद्या निकेतन स्कूल, सेक्टर 4 मे होगी।मुम्बई की मात्र 12 वर्षीय बाल कथावाचक लाडली यती किशोरी दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक व्यास पीठ से कथावाचन करेगी। कथा के बीच बीच मे सन्दर्भ के अनुसार सुंदर आकर्षक जीवन्त नृत्य नाटिकाए कोलकाता के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत की जायेगी। कक्षा 7 मे पढ़ने वाली यती किशोरी 9 वर्ष की अल्पायु से कथावाचन कर रही है,जो अल्प समय मे ही सम्पूर्ण भारत मे पहचान बना चुकी है।  उदयपुरवासीयो के आग्रह पर अब मात्र 12वर्ष की आयु मे प्रथम बार उदयपुर आ रही है। ट्रस्ट के अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि मायरा कथा के तुरंत बाद सांय पांच बजे से सात बजे तक देश के ख्यातिप्राप्त भजन गायको के द्वारा तीनो दिन खाटूश्याम भजन कीर्तन होंगें। जिनमे प्रमुख कोलकाता के श्याम अग्रवाल, सौरभ शर्मा चिरपरिचित अन्दाज मे श्याम गुणगान करेंगे। जयपुर से निशा गोविंद शर्मा तथा मनासा से कनिका ग्रोवर को आमंत्रित किया है।

खेतान के अनुसार सर्दी के मौसम को देखते हुए सजावट टेन्ट के अनिल नलीन वैद के निर्देशन मे 250×100 फिट का विशाल डोम लगभग बनकर तैयार हो गया है।जिसमे 100 फिट लम्बाई 40 फिट चौड़ाई तथा 32 फिट ऊंचाई आकार का प्रमुख मचं सजाया जायेगा।जंहा व्यास पीठ से कथावाचन नृत्य नाटिका छप्पन भोग सजाए जायेगे, वही शाम को भजन गायक साजिन्दो के साथ भजन सुनायेंगे। श्रृंगार और दरबार को सजाने के लिए थाइलैंड और को लकाता से हवाई जहाज से फूलमालाऐ आ रही है। जिनसे साँवरिया डेकोरेटर जयपुर इन्दोर के गोविंद राहुल शर्मा दरबार और मचं को तीनो दिन अलग अलग थीम पर सजायेगें। समूचे पाण्डाल को फूलमालाओ बन्दनवार से आकर्षक बनायेंगे। पाण्डाल मे निरन्तर इत्र गुलाब जल केवडा फूलो की वर्षा होगी। तीनो दिन दरबार के समक्ष पृथक पृथक व्यंजनो से छप्पन भोग प्रसाद धराया जायेगा। श्याम बाबा के खीर चूरमा पचंमेवा तुलसी पंचामृत का भोग लगेगा।वही आने वाले सभी भक्तो को प्रसाद पैकेट वितरण करेंगे।  जगह जगह शुद्ध जल की व्यवस्था रहेगी।पूरा प्रांगण सतरंगी सीटी लाईटो से तथा एल ई डी लाईटो से जगमगायेगा। गोल्डन इलेक्ट्रिकल्स के हरिदास पारीक रंग बिरंगी इलेक्ट्रॉनिक लाईटो से झांकियो को जगमगायेगे।साउण्ड की व्यवस्था देवास साउण्ड अजमेर करेंगे। रेनबो साउण्ड के गुलशन द्वारा बड़े पर्दे के स्क्रीन एंव टी वी विभिन्न स्थानो पर लगायेंगे। जूते चप्पल के लिए दिल्ली से माधव चरण पादुका समिति सेवा देने आ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई